बोकारो/संवाददाता। लॉक डाउन फेज 4 के दौरान गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश पर कई सारी छूट दी गई हैं, इनमें किताब दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान तथा अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के द्वारा दी गई है साथ ही इस लॉक डाउन के दौरान लघु तथा कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु भी पहल की जा रही है तथा ऐसे उद्योगों को खोलने का आदेश उपायुक्त के स्तर से दिया गया है इसके अलावा अंतर राज्य जिला में परिवहन बहाल हेतु चार पहिया वाहनों की भी अनुमति जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदान की गई है। उपायुक्त ने लॉक डाउन फेज 4 के दौरान विधि व्यवस्था बहाल करने हेतु साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर कई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। उपायुक्त के दिशा निर्देश पर जिले के सभी दंडाधिकारी लगातार सभी चेक पोस्टों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश न कर सके। साथ ही अधिकारियों द्वारा लगातार उन सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है जो अन्य राज्यों से जिले में प्रवेश करते हुए अन्य जिलों की ओर जा रहे हैं सभी का जिला में प्रवेश करने के दौरान मेडिकल स्क्रीनिंग कराने के साथ-साथ उनके भोजन एवं ठहरने का पुख्ता इंतजाम भी किया जा रहा है। खासतौर पर वैसे प्रवासी मजदूरों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अन्य राज्य या प्रदेश से पैदल या साइकिल के माध्यम से अपने गंतव्य जिला या घरों की ओर जा रहे हैं ऐसे प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर उन्हें भोजन, स्वास्थ्य एवं वाहन की सुविधा प्रदान करते हुए उनके गंतव्य स्थल या जिला की ओर भेजने की पहल बोकारो जिला प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही है। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों या अन्य मार्ग पर प्रवासी मजदूरों के ठहरने एवं खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो। उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के लिए ठहरने एवं भोजन हेतु लगातार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए प्रवासी मजदूरों को इसकी सुविधा प्रदान करने में लगे हुए हैं। 2 दिन के लगातार बारिश के बावजूद भी सभी दंडाधिकारी चौकसी के साथ चेक पोस्ट तथा प्रवासी मजदूरों को सहायता प्रदान करने में लगे हुए हैं।

प्रवासी मजदूरों के लिए आज से छह नए केंद्र खोला गया-जिला आपूर्ति पदाधिकारी

जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर प्रवासी मजदूरों का विशेष रुप से ध्यान रखते हुए बोकारो जिला में 6 नए प्रवासी मजदूरों के लिए दाल भात केंद्र खोले गए हैं जहां भोजन प्रवासी मजदूरों को प्रतिदिन कराने की पहल की जाएगी। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाले सभी प्रवासी मजदूरों के लिए सात केंद्र पहले से ही चल रहे हैं जहां पर प्रतिदिन प्रवासी मजदूर जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए भोजन का लुफ्त उठाते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा रहे हैं।

06 नए प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र निम्न प्रकार से हैं :-

  1. प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र,पिण्डराजोरा।
  2. प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र, बिरखाम।
  3. प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र, तेलमच्चो ब्रिज।
  4. प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र ,पेटरवार।
  5. प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र, गोमिया।
  6. प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र, आहारडीह मोड़।