देवीपुर/सवांददाता। देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर आज बुधवार को देवघर सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने देवीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी युगल यादव के आरोप कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर के छत पर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा फेंका गया है।

डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सजॅन देवघर को खुद मामले की जांच करने को कहा गया। बुधवार को सिविल सर्जन डा० विजय कुमार ने देवीपुर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के उपरी छत का एक एक कोना की जांच की गई पर कहीं स्वास्थ्य केंद्र छत पर दवाई नहीं होने की बात पुष्टि की गई का मौके पर पूरे छत की विडियोग्राफी कराई गई। भंडार पंजी से दवा के स्टॉक का मिलान किया जायेगा। सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले को जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा० अवधेश कुमार सिंह, बीपीएम राजकुमार,बाम राजीव कुमार सिंह,सीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक अनुप कुमार,लिपिक गणेश पुझर, भंडार पाल अभिषेक कुमार मौजूद थे।