Your SEO optimized title

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई शिक्षा संबंधित बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई शिक्षा संबंधित बैठक

रामगढ/संवाददाता। जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में लॉकडाउन के दौरान शिक्षा के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। इस बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को लॉकडाउन के दौरान दीजिसाथ आॅनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से जिले के बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा के प्रति हो रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बीआरपी एवं सीआरपी स्तरीय अधिकारियों का और बेहतर इस्तेमाल करते हुए जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आने वाले सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को आॅनलाइन माध्यम से जोड़ते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने लॉकडाउन ई पाठशाला के यूट्यूब चैनल को और भी प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

इसमें प्रमुख रूप से उन्होंने शिक्षकों को नियमित अंतराल कॉन्टेंट डालने की बात की जिससे वे लगातार बच्चों से जुड़े रहे, जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षक आदि द्वारा लॉकडाउन ई पाठशाला को जिले के बच्चे बच्चे तक पहुंचाया जाए। इस बैठक के दौरान क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, एडीएफ सुभ्रा सेन एवं सन्नी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!