शिकारीपाड़ा:- आज उज्ज्वला दीदी संघ की बैठक झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष पिंकी घोष की अध्यक्षता मे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गणेशपुर शिकारीपड़ा मे हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की उज्ज्वला दीदी संघ का चुनाव प्रत्येक गांव एवं पंचायत मे होगा। यह चुनाव प्रत्येक महिना के पहले सोमवार को प्रखंड स्तरीय संघ का बैठक आयोजन किया जायेगा। जिसमे सभी उज्ज्वला दीदी को शामिल होना होगा। बैठक के दोरान यह भी निर्णय लिया गया की जो निर्णय संघ की ओर से लिया जायेगा उसी के अनुसार काम किया जायेगा। इस मौके पर संघ के सभी दीदी मौजूद थे।