कोलंबो : श्रीलंका के कोलंबो में हुए फिदायीन हमलों के बाद से श्रीलंकाई सरकार ने अब सख्‍त रुख (Sri Lanka Burqa Ban) अपना लिया है और आज 29 अप्रैल से ही बुर्का और चेहरे ढकने वाली सभी चीजों पर बैन लगा दिया हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट-
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने ट्वीट में लिखा- “ऐसे किसी फेस मास्क के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाता है जिससे कि, किसी शख्स के पहचान में बाधा पैदा होती हो, ऐसे व्यक्ति राष्ट्रीय और पब्लिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं, ये आदेश तुरंत प्रभाव से 29 अप्रैल से लागू होगा.”
राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक-
बुर्का पर बैन लगाने का ताल्लुक देश की सुरक्षा से है, व्यक्ति का चेहरा ढंका होने से उसकी पहचान में मुश्किल होती है. लिहाजा अब कोई भी चेहरा ढंककर नहीं चल सकेगा. हाल ही में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी महिलाओं से अपील की थी कि, वे चेहरे को न ढंकें. इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा धमाके किए जाने के बाद देश का मुस्लिम समुदाय खौफ में है.
बता दें कि, श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार आत्‍मघाती बम धमाकों की जिम्‍मेदारी आईएस ने ली थी, जिसके बाद वहां की सरकार ने यह आदेश दिया है. श्रीलंका के राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘ऐसे कपड़े पहनना जो चेहरे को पूरी तरह से ढकते हो, सोमवार से उन पर प्रतिबंध है.’ श्रीलंका की संसद में कुछ दिन पहले ही एक संसद ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुर्का पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्‍ताव पेश किया था. श्रीलंका से पहले चाड, कैमरून, गाबोन, मोरक्को, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम और उत्तर पश्चिम चीन के मुस्लिम बहुल प्रांत शिनजियांग में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है.
मालूम हो कि, अभी 21 अप्रैल को ईसाई समुदाय के पर्व ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में कुल 8 जगहों पर बम धमाके हुए थे, इनमें 253 लोगों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे. जांच में ये बात सामने आई कि, हमला करने वालों में एक महिला भी शामिल थी और उस महिला ने बुर्का पहना हुआ था.