राँची/ब्यूरो : उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ीपुर, सैदपुर थानाक्षेत्र के तरांव पियरी स्थित एक ईंट भट्ठे से दर्जनों की संख्या में बंधुआ मजदूरों को छुड़वाया. जिसमें महिलाएं भी थीं. जिसमें दर्जनों मजदूर झारखंड के लोहरदगा जिले के है इस दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब व एक राइफल भी बरामद हुई. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. बीते दिनों जिलाधिकारी के बालाजी से किसी ने शिकायत की थी कि तरांव के पियरी स्थित शांति ईंट उद्योग ईंट भट्ठे पर भट्ठा मालिक भीम सिंह यादव द्वारा भारी मात्रा में बंधुआ मजदूरों से जबरदस्ती मजदूरी कराई जाती है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए भट्ठे पर कार्रवाई करने को कहा. जिसके बाद शनिवार को सैदपुर थाने की पूरी फोर्स वहां पहुंची. वहां जांच के दौरान करीब 46 से 48 बंधुआ मजदूर मिले. जिसमें महिलाएं भी थीं. उन्हें वहां से छुड़ाकर टीम साथ ले गई. इस दौरान तलाशी में वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब व एक राइफल भी बरामद हुई. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं मौके पर मजदूरों के अलावा कोई नहीं मिला. संभवतः छापेमारी की खबर उन्हें मिल गई थी. जिसके चलते वो फरार हो गए. वहां मिले बंधुआ मजदूरों ने स्वीकार किया उनसे जबरदस्ती मजदूरी कराई जाती थी.