अदीस अबाबा : वॉशिंगटन से दूर इवांका ट्रंप अभीमहिलाओं के लिए व्हाइट हाउस वैश्विक आर्थिक कार्यक्रम का प्रचार करते हुए इथियोपिया में हैं. यहां उन्होंने रविवार को महिला कारोबारियों से मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारियां ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप की बेटी और वरिष्ठ सहायक ने अदीस अबाबा में एक कॉफी शॉप और कपड़ा निर्माण से जुडी़ कंपनी का दौरा किया. चार दिवसीय अपनी इथियोपिया और आइवरी कोस्ट की यात्रा के दौरान वह सबसे पहले यहां पहुंची.
उनकी यात्रा का उद्देश्य महिला काराबारियों का संघर्ष समझना और उन्हें सहायत पहुंचाना है. इवांका ने यहां पारंपरिक कॉफी समारोह में हिस्सा भी लिया. यहां उन्होंने नए वित्तीय सहायत की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं में निवेश करना एक अच्छी विकास नीति है और बेहतर कारोबार है.’’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से वुमन्स ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रॉस्पेरिटी इनिशियेटिव शुरू की है तब से इवांका की यह पहली अफ्रीका यात्रा है.