बोकारो/संवाददाता-बबलु कुमार। बोकारो जेनरल अस्पताल(बीजीएच)में कार्यरत कोविड-19 वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों का आखिरी जत्था आज अपना 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा करते हुए अपने घरों को वापस लौटे।
ज्ञात हो कि बोकारो जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की उपचार बोकारो जेनरल अस्पताल में की जा रही है सावधानी के तौर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का भी समय-समय पर क्वॉरेंटाइन किया जाता है ताकि उनको कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके अंतिम मरीजों को स्वस्थ करने के बाद उनकी सेवा में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बीजीएच प्रबंधन द्वारा 14 दिन का क्वॉरेंटाइन किया गया था, बीजीएच के प्रबंधक डॉ एके सिंह ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा हुआ तथा इन सभी 16 स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वायरस जांच कराया गया जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया इसके बाद सभी को अपने-अपने घरों के लिए बीजीएच प्रबंधन द्वारा रवाना किया गया। अपने घरों की ओर लौटते समय सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि कोरोना को भगाने हेतु पूरे जिला वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रह कर इसके खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर सकते हैं तथा पूरे जिला को कोविड-19 के संक्रमण से बचा सकते हैं।