मुंबई : ऐक्‍ट्रेस इलियाना डिक्रूज की आखिरी हिंदी फिल्‍म ‘रेड’ थी जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था। अब वह अनीस बज्‍मी की फिल्‍म ‘पागलपंती’ में नजर आएंगी। फिल्‍मों के अलावा इलियाना सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह अक्‍सर फैंस के साथ फोटोज, विडियोज शेयर करती रहती हैं। कई बार वह अपने पार्टनर ऐंड्र्यू निबोन के साथ तस्‍वीरें साझा करती हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। अब इलियाना ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्‍वीर फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वह बेहद सिजलिंग अवतार में दिख रही हैं। वाइट कलर की बिकीनी में इलियाना किसी समंदर के पास नजर आ रही हैं। लोग इस पर काफी लाइक्‍स और कॉमेंट्स कर रहे हैं। बीते दिनों ऐंड्र्यू के बर्थडे पर भी उन्‍होंने रोमांटिक पोस्‍ट शेयर किया था जिसमें ऐक्‍ट्रेस ने उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘पागलपंती’ में दिखेंगी। इलियाना के अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और पुलकित सम्राट जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में होंगे।