जमुई,सोनो:-
चीन के कायराना हरकत से देश के वीर जवानों की शहादत पर आज पूरा देश आहत है वीर जवानों के शौर्य को याद करते हुए लोगों के द्वारा कई जगहों पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी जा रही है।आरएसएस और AVBP के बैनर तले लोगों ने सोनो मुख्य चौक पर जिनपिंग का पुतला दहन कर चायनीज वस्तुओं के पूर्ण वहिष्कार की आवाज को बुलन्द करते हुए शहिद जवानों के शौर्य और पराक्रम को नमन किया, तथा भारत माता की जय,हिंदुस्तान जिंदाबाद,चीन मुर्दाबाद व जिनपिंग होश में आओ जैसे नारो से माहौल गूँजमान हो उठा मौके पर मौजूद आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक रामविलास जी,आरएसएस के संघ मार्ग प्रमुख अभिषेक पांडेय,लखंकियारी के खंड कार्यवाहक अंसुमान जी,स्वयंसेवी विवेक सिंह पालिवार,AVBP के प्रखंड झाझा कार्यवाहक सूरज वर्णवाल,सोनो प्रखण्ड नगर मंत्री ABVP विकास सिंह,बम बम पांडे,अंकित पांडेय,बुलेट राजा,रौशन कुमार,कन्हैया सिंह,विवेक सिंह,अविनाश सिंह, परशुराम कुमार,गोलू सिंह,लल्ला दुबे, बिशाल भारद्वाज आदि दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे..