• जीटी रोड किनारे लगती दुकानें

आमस/गया/मनीष : प्रखंड क्षेत्र के चंडीस्थान बाजार में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. दुर्घटना होने की मुख्य वजह यह है कि देश की सबसे व्यस्त माने जाने वाली सड़क यानी जीटी रोड के किनारे इस बाजार में दर्जनों ऐसे दुकानदार है जो फुट पर रोड किनारे अपनी अपनी दुकानें लगाते हैं. वहीं आसपास के क्षेत्र के सब्जी से लेकर अन्य प्रकार के सामान बेचने वाले लोग भी जीटी रोड किनारे बैठकर ही अपना समान बेचते हैं. यहां कब बड़ी दुर्घटना हो जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. मानो हर वक्त यहां लोग मौत के मुंह में समाए हुए रहते हैं. फुटपाथ दुकानदारों की थोड़ी सी चूक कभी भी बड़ा नुकसान देह साबित हो सकता है. जरूरत है यहां के लोगों को जागरूक करने की. यही हालत आमस बाजार की भी है. जीटी रोड किनारे जहां फल बेचने वालों का ठेला लगा रहता है तो वहीं बाजार के मुख्य मार्ग के दोनों ओर सब्जी बेचने वालों का जमघट लगा हुआ मिलता है. यह सड़क देश की सबसे व्यस्त इसलिए मानी जाती है क्योंकि प्रत्येक घंटा हजारों वाहन इस रोड से गुजरते हैं. और फिर ऐसे व्यस्त माने जाने वाले सड़क के किनारे फुटपाथ दुकानदारों द्वारा दुकान लगाना कहीं पर उचित दिखाई नहीं पड़ता है.