देवघर : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना वायरस (COVID19) की रोकथाम, बचाव एवं संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखण्डों में Quarantine केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना से संदिग्ध मरिजों को इन चिन्हित Quarantine केन्द्र में रखा जाना है, ताकि संक्रमित व्यक्ति द्वारा बीमारी का फैलाव अन्य व्यक्तियों या भीड़ में नहीं हो सके।
इन प्रखंडवार चिन्हित Quarantine की सूची निम्नलिखित है, जहाँ बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाऐं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय के निदेशानुसार असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, देवघर एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, देवघर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इन केन्द्रों पर आवश्यक अन्य व्यवस्था मुहैया करायेंगें, ताकि मरिजों को सही हालत में रखा जा सके।

देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत PHED गेस्ट हाउस, बसुवाडीह, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवघर एवं नरेन्द्र भवन, जसीडीह में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत डुमरथर धर्मशाला, बजरंगबली मंदिर के निकट में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत जिला परिषद, निरीक्षण भवन, सारवाॅ में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अन्तर्गत पूराना प्रखंड कार्यालय भवन, सोनारायठाढ़ी में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवीपुर एवं पंचायत भवन, मानपुर में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, गड़िया, मधुपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन, महुआडाबर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन, जगदीशपुर में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन, भूरकूण्डी एवं सिद्धू-कान्हू उच्च विद्यालय भवन, पालोजोरी में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

करौं प्रखण्ड अन्तर्गत पी०एच०सी० भवन, भलगढ़ा में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

मारगोमुण्डा प्रखण्ड अन्तर्गत लहरजोरी, कर्मचारी भवन, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, महजोरी एवं मध्य विद्यालय भवन, डुमरिया, (पं०-बनसिमी) में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।

सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत पी०एच०सी०, बभनगामा में Quarantine केन्द्र बनाया गया है।
इसके अलावे उपायुक्त नैंन्सी सहाय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर, सारवाॅ, सोनारायठाढ़ी, करौं, सारठ को निदेशित किया है कि वे अपने-अपने प्रखंड में अतिरिक्त दो Quarantine केन्द्र चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायेंगे।