देवघर : नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व के आयोजित जनता दरबार में आये हुए शिकायतों के निष्पादन की बिन्दुवार समीक्षा कर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।
इसके अलावे जनता दरबार के दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
ज्ञात हो कि आज जनता दरबार में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पुरी तरह से पारदर्शी रहे।
जनता दरबार के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने लोगो पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। *इस दौरान उन्होंने जनता दरबार में आयें लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि जैसा कि हम सभी को पता है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आप सभी से आग्रह होगा कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर अभी जाने से बचें। साथ हीं सतर्कता व स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाते हुए प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले। इस पर विशेष ध्यान दें।

चल रहे योजनाओं का लाभ ससमय मिले लाभुकों को साथ हीं ऐसी शिकायतों का त्वरित गति से करें समाधान

जनता दरबार के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मामले का सही तरीके से त्वरित जाँच करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करें। साथ हीं पेंशन व जमीन अधिग्रहण से जुड़े शिकायतों को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अधिग्रहण से जुड़े मामलो की समीक्षा करते हुए लाभुकों को उनका हक जल्द से जल्द दिया जाय। इसके अलावे विभिन्न शिकायतों का निष्पादन उपायुक्त द्वारा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर किया गया।
जनता दरबार के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग सुश्री मीनाक्षी भगत एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।