साहिबगंज/संवाददाता: कोरोना जैसा महामारी में पूरे भारत मे लॉक डाउन लगने के कारण कई लोगो की जिंदगी रुक सी गई है। ऐसे में साहेबगंज के स्थानीय रेल यांत्रिक विभाग लगातार कई दिनों से साहेबगंज के सहायक यांत्रिक अभियंता आर सी बिरुली एवं अभिषेक कुमार के नेतृत्व में यहां फंसे लोगों, गरीबों, असहायों के मदद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को साहिबगंज मदनसाही के आगे बड़ी तेतरिया, छोटी तेतरिया, बड़ी तौफीक जैसे आदिवासी बाहुल्य गांव में राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम चलाया गया। इसी को लेकर हमारे संवादाता ने जब यहां के चीफ लोको ऑफिसर हरि प्रकाश तिवारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि, कोरोना जैसी घातक महामारी से आज पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है।

जो जहां है वहीं फँसा हुआ है। कई गरीब, असहाय लोगो जिसके पास साधन नही है, भोजन की व्यवस्था नही है या लॉक डाउन के चलते घर से निकल नही पा रहे हैं, वैसे लोगो के लिए लगातार जो जहां है उनलोगों के बीच हमलोग पहुंच कर भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। ताकि उनलोगों को पर्याप्त भोजन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाये तथा सरकार ने जो लॉक डाउन का संकल्प लिया है, इसको पूरा करने में मदद मिले और जब तक देश मे इस प्रकार की स्थिति बनी रहेगी हमलोग सामर्थ्य अनुसार निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे इस कार्य मे रनिंग कर्मी के अलावे प्रीतम कुमार, राकेश कुमार, एम के काशी, डी दत्ता, सुभाष पासवान, अजित कुमार, अशोक कुमार की भूमिका सराहनीय रही है।