गोमिया/संवाद-सूत्र।   गोमिया और आसपास के क्षेत्रों में तीन चार दिनों से लगातार आंधी तूफान और बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मुख्य सड़क मार्ग में जगह जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरे पड़े हैं। गुरुवार को गोमिया बैंक मोड़ में 48 घंटे बाद बिजली में सुधार हुआ जबकि स्वांग स्थित अंशु हार्डवेयर का ऊपरी सीट फट जाने के कारण दुकान संचालक कार्तिक प्रसाद स्वर्णकार समोसम, चुना, पुट्टी, नील की बोरियां व लोहे का पाइप बर्बाद हो गया। संचालक स्वर्णकार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दुकान बंद था गुरुवार को आयी तूफान के बाद जायजा लेने के पहुंचे तो पता चला की लगभग 30 हजार रुपये मूल्य के सामान बर्बाद हो गए हैं।