Your SEO optimized title

आंगनबाड़ी सेविका सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयार

आंगनबाड़ी सेविका सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयार


जमुुुई,सोनो:- सरस्वती शिशु मंदिर सोनो के प्रांगण में जमुई जिले के तमाम आंगनबाड़ी सेविका की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रीना कुमारी ने की। इस बैठक का संचालन स्वेता कुमारी ने किया । बैठक का विषय वास्तु को प्रस्तुत करते हुए हो रही परेशानियों की विस्तार रूप से चर्चा करते हुए सेविका नेत्री स्नेहलता ने संगठन की एकता पर बल देते हुए आ रही परेशानी को विस्तृत रूप से चर्चा की। और इसके निदान की चर्चा करते हुए नेत्री ने बताया कि अंतिम विकल्प के रूप में सुप्रीम कोर्ट की जरूरत है।
इस बैठक में जिले की दर्जनों सेविका उपस्थित थी जिसने अपना विचार रखा इसमें उमादेवी सोनो ,संध्या कुमारी चकाई ,स्वीटी कुमारी और शोभा कुमारी सिकंदरा, विद्या कुमारी एवं रिंकी कुमारी अलीगंज कल्पना कुमारी जमुई के अतिरिक्त कई सेविकाओं ने मुख्य रूप से समस्याओं के निदान पर अपनी बात रखी सुप्रीम कोर्ट जाने के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए रंजीत सिंह एवं प्रकाश कुमार सिन्हा ने विस्तार पूर्वक इसकी पृष्ठभूमि एवं संभावनाओं को रेखांकित किया सर्वसम्मति से तय पाया गया कि सारी सेविका एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी करेगी आने वाली कठिनाइयों एवं उपाय को विस्तार पूर्वक प्रकाश कुमार सिन्हा ने प्रस्तुत किया यह कि तय हुआ कि आगामी 16 अगस्त को बिहार के अन्य जिले की सेविका प्रतिनिधि की सामूहिक बैठक की जाए जिसके लिए प्रकाश कुमार सिन्हा को अधिकृत किया गया इस बैठक में यह भी तय हुआ कि 20 जुलाई के पूर्व जिले की सभी परियोजनाओं की बैठक कर न्यायिक संघर्ष समिति के जिला इकाई का गठन कर लिया जाएगा इस बैठक में उपस्थित सेविकाएं मीरा कुमारी, कुमारी रंजना, पिंकी कुमारी, पूजा देवी ,नीतू सिंह , एवं अन्य सेविकाएं मौजूद थी।

By NANDAN NIRALA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!