बोकारो/संवाददाता। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार के सहयोग हेतु अयप्पा स्कूल बोकारो ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में ₹2,50,000 की राशि एवं 1000 पीस एन-95 मास्क भी प्रदान किया। यह राशि स्कूल के प्राचार्य के द्वारा चेक के माध्यम से उपायुक्त मुकेश कुमार को प्रदान की गई। उपायुक्त ने अयप्पा स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में अयप्पा स्कूल अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है, स्कूल में बच्चों को नैतिक तथा सामाजिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। इस स्कूल के छात्र पूरे देश में मानव सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। संकट के इस घड़ी में स्कूल प्रबंधन ने जिस प्रकार से प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान दिया है वह मानव सेवा के लिए बहुमूल्य है।

हर संभव मदद स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा –
स्कूल के प्रचार्य डॉ लेथा मोहनन बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन बोकारो को हर संभव मदद स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा। मानव मूल्यों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में देश का हर नागरिक एक समान है तथा उसे समान उपचार, स्वास्थ्य लाभ मिले इस दिशा में स्कूल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।