अमृतसर, जेएनएन। गुरुनगरी में दो खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास एक जर्मन मेड मशीनगन, 9 एमएम का पिस्टल, चार मैगजीन बरामद किया गया हैl पुलिस ने बताया कि आतंकी यहां टारगेट किलिंग के लिए आए थे। दोनों आ‍तंकियों के नाम गुरमीत सिंह और विक्रम सिंह बताए जाते हैं। उनको अमृतसर देहात पुलिस ने जंडियाला में एक ढ़ाबे के पास से पकड़ा गया। बता दें कि पिछले दिनों पठानकोट में लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन आतंंकियों को पकडा गया था। ये तीनों अमतृसर से कश्‍मीर घाटी में हथियार ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद आज दो ख‍ालिस्‍तानी आतंकियों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनोंं की गिरफ्तारी से बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। इन आतंकियों के पाकिस्‍तान से कनेक्‍शन निकले हैं। वे अपने पा‍किस्‍तानी आकाओं के निर्देश पर यहां बडी आतंकी वारदात और टारगेट किलिंग की फिराक में थे। उनेे पास से हथियारों के अलावा दो मोबाइल फोन, कुछ भड़काऊ लिखित सामग्री और तस्‍वीरें बरामद हुए हैं। उनके फोन में पाकिस्‍तानी आकाओं के संदेश भी मिलने की जानकारी है। पंजाब पुलिस ने गुरुवार रात दो कथित खालिस्तानी गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो अपने पाकिस्तानी आकाओं और हैंडलर्स के इशारे पर कई आतंकी हमलों और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की तैयारी में थे। एक जर्मन निर्मित एमपी 5 सब-मशीन गन, 4 पत्रिकाओं के साथ एक 9 मिमी की पिस्तौल और दुस्साहसी बातचीत के एक मेजबान के साथ दो मोबाइल फोन, संदेश, तस्वीरें आदि जब्त किए गए थे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्‍ता ने बताया कि मोबाइल फोन में पाकिस्तान स्थित तत्वों के साथ संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। इनमें तस्वीरें, ऑडियो संदेश, साथ ही एक विशेष भू-स्थान के निर्देशांक शामिल हैं। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया के आतंकियों के पास खालिस्तान जुड़े कई प्रकार के पोस्ट और वेब-लिंक मिले हैं। ये लिंक व पोस्‍ट पकड़े एगए एक आंतकी गुरमीत सिंह के मोबाइल फोन में मिले‍ हैं। दोनों आतंकी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और भारत विरोधी तत्वों के साथ नियमित रूप से संपर्क में थे।