महुआडांड़/संवाददाता : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महुआडांड़ के सदस्य महुआडांड़ के विभिन्न स्थानों में विकसित भारत की क्या पहचान शत प्रतिशत हो यहाँ मतदान के संकल्प के साथ लोक विजय अभियान चला कर एवं नेसन फर्स्ट वोटिंग मस्ट कार्यक्रम गाँव के हरेक घरों में जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही है. इस दौरान मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में जरूर मतदान करने की अपील कर रही है. लोक विजय अभियान महुआडांड़ के हामी, गोठगाँव, चटकपुर, बोहटा, बराही, हरतुवा, गढ़बुढणी, लुरगुमी, मौनाडिह, परहाटोली सहित अनेक ग्राम भी चलाया गया. इस दौरान अभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल भट्ट, लातेहार जिला मिडिया प्रमुख उज्जवल धणुष, नगर मंत्री पंकज दास बाबू, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, वागीश चंद्र राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।