बोकारो/संवाददाता। जिले के वरीय पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता के द्वारा आज दिनांक 21.05.2020 को गोमिया व नावाडीह प्रखंड क्षेत्रो में बने विभिन्न स्कूलों कोरोंटाइन सेंटर, पंचायत भवनों एवं चेकनाका का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान गोमिया व नावाडीह प्रखंड कार्यालय में बैठक भी किये। नावाडीह प्रखंड कार्यालय में बैठक के समय अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान दोनो प्रखंडों के अंचल अधिकारी को क्षेत्र भ्रमण करने व कोरोंटाइन सेंटर की देख रेख करने को कहा। भ्रमण के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट नीतीश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह, अंचल अधिकारी गोमिया ओम प्रकाश मंडल, अंचल अधिकारी नावाडीह सहित अन्य उपस्थित थे।