देवघर : कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार स्वच्छता हेतु नगर-निगम की ओर से हर संभव कार्य किया जा रहा है। नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा पूरे निगम क्षेत्र का लगातार साफ-सफाई कर कूड़ा-कचरों का निष्पादन किया जा रहा है।

इसके अलावे नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई कर जगह-जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फोगिंग भी किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए शहर के सभी 36 वार्डों में निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही साथ नालियों में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।

इसके अलावे साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग टीम बनाई गई है। जो की शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, वार्डो को सेनेटाइजेड करने का कार्य कर रही हैं।