अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा है कि, पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगाई जा सकती है और इसकी शुरुआत सबसे पहले अधिकारियों से होगी. बता दे कि, अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा (US Ban on Pak) अवधि समाप्त होने के बाद भी पाकिस्तान उन्हें वापस नहीं बुला रहा है. जिसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
बता दे कि, पाकिस्तान उन देशों में शुमार है जिस पर अमेरिका का अवैध नागिरक संबंधी कानून लागू होता है. इस कानून के चलते जिस देश के नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी रह रहे है. जो देश अपने नागरिकों को वापस नहीं लेंगे उनके नागरिकों को अमेरिकी वीजा नहीं दिया जाएगा. पाकिस्तान ने इस क़ानून की अवहेलना करते हुए अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार कर दिया था.
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर प्रतिबंधों को कम करने कोशिश की है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वक्ता ने बताया कि, पाकिस्तान में दूतावास संबंधित कामकाज में कोई बदलाव नहीं होगा. यह दोनों देशो के बीच चल रहा द्विपक्षीय मुद्दा है और हम इस समय बारीकियों में नहीं जा रहे है.
पाक की मुश्किलें बड़ी-
अमेरिका में मौजूद पूर्व पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी का कहना है कि, इससे अमेरिका में यात्रा करने वाले पाकिस्तानी लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. इससे बचा जा सकता था अगर पाकिस्तानी अधिकारी प्रत्यर्पण की कानूनी अवहेलना नहीं करते और अमेरिका की बात मान लेते तो. लेकिन अपने नागरिकों को वापस स्वीकार नहीं करने का पाकिस्तान द्वारा यह पहला मामला नहीं है.
अगर पाकिस्तान ने अपने फैसले पर दोबारा नहीं सोचा या अपना रवैया नहीं बदला तो हो सकता है कि, उसके नागरिकों को अमेरिका की सीमा में घुसने ही न दिया जाये. इस कानून के चलते पाकिस्तानी अधिकारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.