देवघर : अखिल भारतीय मध्य देशीय हलवाई वैश्य गणिनाथ सेवा ट्रस्ट के द्वारा कल 7 से 14 अप्रैल तक विश्व के सबसे बड़ी आपदा की घड़ी में देवघर जिला कार्यालय देवघर पब्लिक स्कूल के पीछे करनीबाग स्थित जिला कार्यालय में गरीब ,असहाय, भूखे, लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था हलवाई समाज के द्वारा की गयी है। इस दौरान प्रतिदिन लगभग 5 सौ से लेकर 1हजार लोगों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए समाज के जिलाध्यक्ष घ्रुव प्रसाद साह ने बताया कि भोजन सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न 12 बजे तक सेवा दी जाएगी। जिला अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि उनके समाज की पहचान खाना बनाना की रहा है।

इसलिए देवघर जिले में उनके समाज के लोग कैटरिंग का काम करते हैं इसलिए उन लोगो का फर्ज और दायित्व बनता है कि इस दुख की घड़ी में भूखे को खाना खिला सके। इसलिए उनके समाज के लोग पहले से भी सेवा दे रहे थे, लेकिन कल से और सभी मिलकर काम करेंगे इस काम को सफल बनाने में देवघर जिला अध्यक्ष श्री साह के अलावे जिला सचिव दीपक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता ,प्रदेश महामंत्री विजय कुमार गुप्ता,अमन कुमार पिंटू कुमार , महेश प्रसाद साह बमबम कुमार ,देवेंद्र शाह ,सुमन कुमार गुप्ता,राजू कुमार , एवं समाज के कर्मठ सदस्य सेवाएं दे रहे हैं।