जमुई
चकाई-:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहां पूरा देश योग करो निरोग रहो जैसे बातों से लोग घर घर में आज योग को अपना लिए हैं साथ ही गांव गांव में भी योग का महत्व लोगों को समझ में आने लगा है इसी दौरान आज रामसिंहडीह पंचायत के मुखिया कार्तिक पासवान और पूर्व मुखिया राजेश सिंह व योग गुरु केदार राम के नेतृत्व मे गांव के ग्रामीणों ने आज योग किया वही मुखिया कार्तिक पासवान ने कहा कि करोना जैसे महामारी को योग ही भगा सकता है इसलिए योग जीवन में अति महत्वपूर्ण है आने वाले समय में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग का गुरु बनेगा साथ ही यह भी कहा है कि आज भारत में हर घर घर में लोग लोग अपना कर कई गंभीर बीमारी को मात दे रहे हैं अगर स्वस्थ जीना है तो योग करना जरूरी है इस अवसर पर योग सिखा रहे योग गुरु केदार राम ने ग्रामीणों को योग की पाठ पढ़ाई और योग करने सिखाया साथ ही यह भी कहा है कि योग हर दिन करें और स्वस्थ रहें इस मौके पर मनोज राम केदार राम बम शंकर सिंह जनक सिंह नंदन सिंह केदार पासवान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे